ICC Womens World Cup 2022:

भारत की एक ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन अपने टीम में किया है आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि वह कौन महिला है जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाया है

भारत की कप्तान और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला मिताली राज हैं इन्होंने वनडे मैच में 206 पारियों में 7663 रन बनाए हैं, जिसमें 62 अर्धशतक और 7 शतक शामिल हैं. महिला विश्वकप में कप्तान के रूप में मिताली राज 24 वि बार हुई है.

भारत के लिए मिताली राज ने 14 मैच जीते हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी -मिताली राज का जीवन परिचय –

मिताली राज एक भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी और कप्तान है। जिनका जन्म 3 दिसंबर 1982 जोधपुर जिले में हुआ था। यह राजस्थान की रहने वाली थी। मिताली राज का पूरा नाम मिताली दौराई राज हैं। 

मिताली राज एक तामिल परिवार की थी। मिताली राज के पिता का नाम दौराई राज था। मिताली राज के पिता इंडियन एयर फोर्स में विमान चालक हैं। माता का नाम लीला राज हैं। मिताली राज के भाई का नाम मिथुन राज है। 

मिताली राज का प्रारंभिक जीवन –

मिताली राज ने बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखना शुरू किया और सिर्फ 10 साल की उम्र में भी भारतनाट्यम में एक्सपर्ट हो गए। इसी में कार्य करने की सोचने लगी लेकिन मिताली बचपन से ही बहुत आलसी थी।  इसलिए उनके पिता ने इसे एक्टिव बनाने के लिए डांस के साथ साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरुआत कर दी.

 किंतु डांस और क्रिकेट दोनों को साथ ले जाना या दोनों पर ध्यान देना बहुत मुश्किल होने लगा।  इसलिए मिताली के डांस टीचर ने किसी एक में आगे बढ़ने को कहा  मिताली ने क्रिकेट चुन लिया था। 

मिताली राज ने 1999 से 2022 तक क्रिकेट खेला है। क्रिकेट टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी है। 

मिताली राज का मानना है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।  उसके लिए अच्छे स्पॉन्सर को आगे आना चाहिए।  मिताली टेलीविजन पर क्रिकेट केवल इसलिए देखती है ताकि सचिन तेंदुलकर के बल्ले का जादू देख सके और उसी प्रकार के कुछ शार्ट खेल सके उन्हें सचिन के स्टेट ड्राइव और स्केवयर कट और इसके कट बहुत पसंद है। 

I have some best informaion about: navigate to the closest grocery store